Are you single and looking for status for whatsapp? Yes, you are at correct page. We have collected best sad status for whatsapp, which you can update on your profile.
Advertisements
Our collection has only Hindi fonts status, which will help you to express your feelings in front of your friends and family. This collection is specially created for Indian users. So, enjoy and don't forget to share it.
1. 2014 : अकेला था, 2015 : अकेला हू, 2016 : अकेला रहूँगा।
2. इस दूनिया मेँ हर वो एक शख्स अकेला हैँ, जिसने सच्चे दिल से मोहब्बत की हैँ।
Advertisements
3. आज तक ऐसा कोई मिला नही ! जो इस #नवाब दिल ♡ को #गुलाम बना सके।
4. अब ये न पूछना की. ये अल्फ़ाज़ कहाँ सेलाता हूँ,
कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के, कुछ अपनी सुनाता हूँ।
5. मुहब्बत में सच्चा यार न मिला, दिल से चाहे हमें वो प्यार न मिला।
लूटा दिया उसके लिए सब कुछ मैने, मुसीबत में मुझे मददग़ार न मिला।
6. मौहब्बत की मिसाल में, बस इतना ही कहूँगा ।
बेमिसाल सज़ा है, किसी बेगुनाह के लिए ।
7. मैंने जिन्दगी से पूछा... सबको इतना दर्द क्यों देती हो ?
जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया.. मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हु,
पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है!
8. जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं, वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है, हम सच मान कर ऐतबार करते हैं।
9. अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं।
10. अब नींद से कहो हम से सुलह कर ले फ़राज़,
वो दौर चला गया जिसके लिए हम जागा करते थे...
Advertisements
11. वो मुझे भूल ही गया होगा,
इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता...
12. प्यार करो तो सच्चा…….वरना ‘ALONE ‘ ही अच्छा !
13. सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है.
14. तुमने क्या सोचा कि तुम्हारे सिवा कोई नही मुझे चाहने वाला,पगली छोङ कर तो देख, मौत तैयार खङी है मुझे अपने सीने लगाने के लिए.
15. धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक, हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते...
16. क बात पूछूं जवाब मुस्कुरा के देना, मुझे रुला कर तुम खुश तो होना ?
17. मोत से तो दुनिया मरती हैं, आशीक तो बस प्यार से ही मर जाता हैं।
18. यकीन करो मेरा ,लाख कोशिशें कर चुका हूँ मैं ना सीने की धड़कन रुकती है, ना तुम्हारी याद।
19. तन्हाई में अक्सर इस बात का दुःख होता है, मुझे सब याद आते है मैं किसी को याद नहीं।
20. हम तन्हाई में भी तुझसे बिछड़ जाने से डरते है तुझे पाना आभी बाकी है और खोने से डरते है।
21. तेरी यादों की दुनिया में बहुत महफूज रहते हैं जहां न कुछ खोने का डर है न अब कुछ पाने की तमन्ना।
Advertisements
22. हमारा हक तो नही है फिर भी ये तुमसे कहते है ! हमारी जिँदगी ले लो मगर उदास मत रहा करो।
23. सुनो बहुत इंतजार करता हूँ तुम्हारा, सिर्फ एक कदम बढा दो बाकी के फासले मै खुद तय कर लूँगा।
24. तू तो मेरी जान है फ़िर क्यूँ?? तेरी ही याद मेरी जान ले रही है ?
25. वो मुझे भूल ही गया होगा, इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता.
Advertisements
Related Post:
- 100 Best Bollywood Movie Dialogues in Hindi
- 100 Awesome Cool Whatsapp Status in Hindi
- 100 Best Attitude Status for Whatsapp in Hindi
- 100 Rude Boy Attitude Status for WhatsApp in Hindi
- 100 Attitude Boy Whatsapp Status in Hindi
- 100 Funny Lazy Status for Whatsapp in Hindi